Get Mystery Box with random crypto!

इसरो अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के माध्यम से करेगा पूर्वोत्तर विकास | VK SMART STUDY

इसरो अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के माध्यम से करेगा पूर्वोत्तर विकास परियोजनाओं में मदद
यह सहायता क्षेत्र में ढांचागत लक्ष्यों की बेहतर उपलब्धि के लिए उपग्रह इमेजिंग और अन्य अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के इष्टतम उपयोग की पेशकश करके प्रदान की जाएगी.
साइबेरियन पर्माफ्रोस्ट में 24 हजार साल जीवित रहा माइक्रो-एनिमल
साइबेरिया में 24,000 साल तक जमे रहने के बाद एक माइक्रो एनिमल कथित तौर पर फिर से जीवित हो गया, 07 जून, 2021 को रूसी वैज्ञानिकों ने यह सूचित किया है.
NASA ने की वीनस के लिए दो नए मिशन शुरू करने की योजना की घोषणा
इन दोनों मिशनों को डेविंसी+ (डीप एटमॉस्फियर वीनस इन्वेस्टिगेशन ऑफ नोबल गैसेस, केमिस्ट्री, और इमेजिंग का संक्षिप्त रूप) और वेरिटास (वीनस एमिसिविटी, रेडियो साइंस, InSAR, टोपोग्राफी और स्पेक्ट्रोस्कोपी के लिए एक संक्षिप्त नाम) के तौर पर डब किया गया है.
नासा ने चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबोट भेजने की घोषणा की
यह मोबाइल रोबोट चंद्रमा की सतह पर और इसके नीचे बर्फ एवं अन्य संसाधनों की खोज करेगा. इस मिशन का उद्देश्य चंद्रमा की सतह के अंदर बर्फ तथा अन्‍य प्राकृतिक संसाधनों की तलाश करना है.
चीन ने रचा इतिहास, चुरोंग रोवर मंगल ग्रह पर पहुँचा
चीन का ये लैंडर 5 टन वजनी है. इस लैंडर में कई तरह के वैज्ञानिक उपकरणों से लैस है. वैज्ञानिकों के उम्‍मीद है कि ये तीन महीने तक सक्रिय रह सकता है.
कोरोना वायरस का भारतीय वैरिएंट 44 देशों में फैल चुका है: डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, भारत के बाहर इस वैरिएंट से संक्रमण के सर्वाधिक मामले यूनाइटेड किंगडम में सामने आए हैं. भारत के इस नए वैरिएंट को वैज्ञानिक तौर पर B.1.617 नाम दिया गया है
DCGI ने दी DRDO निर्मित एंटी-COVID दवा को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी
DRDO द्वारा निर्मित की गई इस दवा को कोविड ​​-19 के मध्यम से गंभीर मामलों में सहायक चिकित्सा के तौर पर मंजूर किया गया है.
चीन ने अपने पहले मंगल रोवर का नाम रखा ‘झुरोंग’
यह रोवर वर्तमान में चीन के मार्स प्रोब तियानवेन -1 पर स्थित है, जिसने 24 फरवरी को मंगल की कक्षा में प्रवेश किया था और जीवन के साक्ष्य खोजने के लिए यह मई माह में लाल ग्रह पर उतरेगा.
नासा ने मंगल ग्रह पर बनाई सांस लेने योग्य ऑक्सीजन
धरती से सात माह की यात्रा कर 18 फरवरी को मंगल ग्रह पर पहुंचे पर्सिवरेंस रोवर ने यह अभूतपूर्व खोज करते हुए टोस्टर के आकार के मॉक्सी उपकरण ने 5 ग्राम ऑक्सीजन का उत्पादन किया.
नासा के ‘इनजेनिटी’ ने भरी मंगल पर पहली संचालित उड़ान
इनजेनिटी लगभग 39.1 सेकंड तक मंगल पर 10 फीट की ऊंचाई तक हवा में मंडराता रहा.
रूस 45 साल बाद फिर जाएगा चंद्रमा पर, लूना 25 अक्टूबर 2021 को हो सकता है लॉन्च
आखिरी अंतरिक्ष यान ‘लूना 24’ सोवियत संघ द्वारा अगस्त, 1976 में लॉन्च किया गया था.
यह भी पढ़ें : जनरल अवेयरनेस क्वेश्चंस जो आपकी परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित होंगे

विज्ञान पर आधारित जनरल नॉलेज
141. किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है-

(A) सोडियम (B) मर्करी
(C) कॉपर (D) आयरन
उत्तर-सोडियम

142. विद्युत का सर्वोत्तम चालक है-

(A) सिल्वर (B) लेड
(C) कॉपर (D) एलुमिनियम
उत्तर- सिल्वर

143. सोडा वाटर में नींबू का रस डालते हैं तो बुलबुले निकलने लगते हैं क्योंकि इसमें होता है-

(A) क्षार (B) अम्ल
(C) उदासीन (D) उपरोक्त सभी
उत्तर-क्षार

144.कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है-

(A) आयरन ऑक्साइड (B) पोटेशियम ऑक्साइड
(C) एल्यूमीनियम ऑक्साइड (D) सोडियम ऑक्साइड
उत्तर-आयरन ऑक्साइड

145. चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है?

(A) ऑक्सीजन (B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन (D) हिलियम
उत्तर-कार्बन डाइऑक्साइड

सामान्य ज्ञान कक्षा 5
भारत का राष्ट्रीय पशु कौन-सा है? बाघ
भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन-सा है ? बरगद
भारत का राष्ट्रीय फूल कौन-सा है ? कमल
भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन-सा है ? गंगा डॉलफिन
भारत का राष्ट्रीय फल कौन-सा है ? आम
भारत के राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है ? 3:2
भारत का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है ? हॉकी
मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ? गलफड़ों
भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? –अरुणाचल प्रदेश
भारत का राष्ट्रगान किसने लिखा ? रवीन्द्रनाथ टैगोर
भारत का राष्ट्रगीत कौन-सा है ? वंदेमातरम्
भारत का राष्ट्रगीत किसने लिखा है ? बंकिमचन्द्र चटर्जी
भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन-सा है ? मोर